SSOID Login कैसे करे Rajasthan SSO Portal पर

अगर आप भी ssoid को sso Portal पर लॉगिन करना चाहते हिय तो आप बिल्कुल सही जगह हिय। यहाँ पर हम आपको ssoid को sso पोर्टल पर कैसे login करे उसकी पूरी जानकारी इसी लेख मे दी जाएगी।

जैसा की आपको पता ह ssoid आपकी पहुच 100 से भी अधिक सरकारी विभागों मे कर देती हिय जिससे आप सरकारी योजनाओ का लाभ जल्दी उठा सकते हिय और ये आपको रोजगार और वायापर मे जीएसटी और बहुत से काम को आसान बनाने मे काम आती हिय।

SSOID Registration

SSOID Helpdesk

तो अगर अभी तक आपने अपनी ssoid का registration नहीं किया हिय तो जल्दी से एसएसओ आइडी का रेजिस्ट्रैशन करवा ले और सभी सरकारी सुविधों का लाभ उठाए।

तो आए जानते हिय ssoid को SSO portal पर कैसे login करे

rajathan signle sign on digital identity

Steps to login Rajasthan SSOID at SSO Portal

  • सबसे पहले आप ये लिंक ओपन करे https://sso.rajasthan.gov.in/signin
  • सीधे हात पे ssoid का login form होगा। उसमे अपना ssoid username डाले।
  • SSOID Raj Login steps
  • फिर अपना ssoid password इंटर करे
  • फिर security captcha इंटर करे
  • फिर login वाले बटन पर क्लिक करे

अगर किसी तकनीकी कारण की वजह से लॉगिन नहीं हो प रहा हिय तो कुछ देर बाद फिर प्रयास करे। अगर आपने सारी डीटेल सही से भारी हिय तो आपका ssoid login हो जाएगा। अगर फिर भी आपका ssoid login नहीं होता ह या आपको invalid ssoid का मैसेज आता हिय तो अपनी ssoid और उसका password अच्छे से जांच ले की आप सही से ssoid का login और password डाल रहे हिय या नहीं।

Note – अगर किसी कारण से आप अपनी ssoid या फिर ssoid का password भूल गए ह तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके फिर से ssoid को recover कर सकते हिय।

अगर आपको किसी अन्ये समस्या का सामना करना पड़ रहा हिय तो आप ssoid की helpdesk number पर कॉल करके उसका उपाये पूछ सकते हिय और समाधान प्राप्त कर सकते ह।

FAQs

Q. ssoid का registration कैसे करे 

A. आपको एस लिंक पर क्लिक करके https://sso.rajasthan.gov.in/register पूरा form भरना होगा ssoid registration के लिए