क्या आप भी अपनी SSOID भूल गए हिय और अब आपको पता नहीं कैसे SSOID login करे? अगर ऐसा हिय तो आप सही जगह हिय क्यूंकि यहाँ पर हम आपको ssoid को रिकवर करने का पूरा process इसी लेख दिखाएंगे और आप आसानी से अपनी राजस्थान ssoid को रिकवर कर सकते हिय।
SSOID रिकवर करने के लिए आपको अपना रजिस्टर मोबाईल नंबर या ईमेल आइडी जिससे अपने अपनी SSOID बनाई थी उसको साथ मे रखना ह और आपके पास सही स इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए जिससे की आप एक ही बार मे एसएसओ आइडी को recover कर पाए और बार बार session expire न हो।
तो चलिए जानते हिय कैसे आप अपनी SSOID को recover करेंगे Rajasthan single sign on (SSO) portal पर।
Steps to Recover Forgot SSOID at Rajasthan SSO Portal
- सबसे पहले आपको ब्राउजर पर official raj SSO portal website खोलनी हिय https://sso.rajasthan.gov.in/
- इसके बाद आपको सीधे हात पे फॉर्म के नीचे “i Forgot my digital identity (SSOID)” लिंक पर क्लिक करना हिय जैसे की स्क्रीनशॉट मे शो हो रहा हिय
- इसके बाद इस वेबसाईट पर या जाएंगे https://sso.rajasthan.gov.in/forgotsd
- यहाँ पर आने के बाद आपको SSOID का type चुनना हिय जैसे की citizen, udhyog या govt employee
- इसके बाद आपको किस तरह से रिकवर करना हिय जैसे की Google, Facebook, Twitter, जन आधार, bhamashah ya phir aadhar जो भी आपने ssoid बनाते समए उपयोग किया था।
- इसके बाद आपको वो अकाउंट वेरफाइ करने का ऑप्शन मिलेगा
- और आपकी रजिस्टर ईमेल आइडी या फिर मोबाईल नंबर पर आपको ssoid की जानकारी मिलेगी।
नोट – अगर किसी technical समस्या के कारण ये काम न करे तो फिर दुबारा प्रयास जरूर करे। अगर बार बार समस्या या रही ही तो आप SSOID helpdesk के फोन नंबर पे कॉल करके पूछ सकते हिय।
अगर आपका मोबाईल नंबर रजिस्टर है तो आप SMS के माध्यम से भी SSOID रिकवर कर सकते हिय। जैसे की नीचे अफिशल वेबसाईट द्वारा बताया गया हिय।
To recover the SSOID, you can send a SMS to 9223166166 from registered mobile. i.e. type RJ SSO and send it to 9223166166 from your registered mobile.
Note: To use this service, you must have logged in to the SSO portal at least once w.e.f. 07/09/2018 onwards.