FAQs

अगर आपको SSOID से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए FAQs से सामन्ये पूछे जाने वाले सवाल देख कर अपना उत्तर प्राप्त कर सकते हिय।

rajathan signle sign on digital identity

Q. Invalid SSOID or some value is missing? ऐसा मैसेज आए तो क्या करे?

अगर ऐसा मैसेज आ रहा है तो ध्यान से देखे की आप अपनी ssoid सही से डाल रहे हिय या नहीं। ये मैसेज तभी आता हिय जब आप अपनी ssoid के केवल कुछ शब्द डाल रहे होंगे

Q. What is full form of SSOID and its Meaning?

SSOID का full form single sign on होता हिय जिससे आप राजस्थान मे single sign on से बहुत से सरकारी विभागों की सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते हिय वो भी अनलाइन एक ही आइडी से

Q. ssoid email account creation application form?

इसके लिए आपको राजस्थान single sign on portal पर जाना होगा जिसका लिंक इस प्रकार हिय https://sso.rajasthan.gov.in/register

Q. क्या ssoid की कोई Mobile फोन App भी हिय?

जी हिय, नीचे दिए गए लिंक से आप राजस्थान ssoid की मोबाईल application को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हिय।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ssoraj.crazyapps&hl=en_IN&gl=US

Q. एसएसओ आईडी कैसे देखे मेरी?

sso portal https://sso.rajasthan.gov.in पर जाके username password से login करे

Q. फोन में एसएसओ आईडी कैसे खोलें?

https://sso.rajasthan.gov.in पोर्टल की वेबसाईट पर जाके ssoid खोले।

Q. SSO ID से admit card और रिजल्ट कैसे देखें?

सबसे पहले आपनी ssoid login करे sso portal राजस्थान पर फिर वहाँ आपको बहुत से services मिलेगी। आपको Recruitment portal पर क्लिक करना होगा रिजल्ट देखने के लिए

Q. एसएसओ आईडी नहीं खुल रही है तो क्या करें?

अगर आपको ssoid नहीं खुल रहे हिय तो आप ssoid check करे या फिर ssoid अगर पासवर्ड invalid का मैसेज या रहा हिय तो password reset करे

Q. SSO ID में आधार कैसे अपडेट करें?

ssoid login करने के बाद ssoid edit button पर क्लिक करके, JanAadhaar ID/ Enrollment ID के column मे अपना आधार डाल के अपडेट कर दे

Q. Pensioners की SSO ID क्या होगी यदि employee id 

यदि किसी employee की ssoid सेवा के समए बनी हुई हिय तो उसे नई ssoid की जरूरत नहीं हिय लकीन rghs मे पंजीयन करते समय उसे G2C App पर जाकर पंजीयन करना होगा न की G2G App पर।

Q. SSO ID for Rajasthan Government Health Scheme (RGHS)? 

Rajasthan Government Health Scheme (RGHS) पर login करने के लिए आपको इस लिंक पर जाकर login registration करना होगा https://rghs.rajasthan.gov.in/RGHS/